महिला विश्व कप फाइनल से पहले छतरपुर में हवन-पूजन

vikram singh Bhati

छतरपुर। महिला वनडे विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है। इस महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित संकट मोचन धनुषधारी मंदिर में एक विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया। स्थानीय खेलप्रेमियों और समाजसेवियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने की कामना की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त और नागरिक शामिल हुए और टीम के लिए प्रार्थना की।

स्थानीय बेटी क्रांति गौड़ के लिए विशेष प्रार्थना यह आयोजन छतरपुर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि जिले के घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। मंदिर में हुए हवन में क्रांति के शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष आहुतियां दी गईं। आयोजकों का कहना था कि यह पूजन न केवल टीम की जीत के लिए है, बल्कि अपनी स्थानीय बेटी को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास है। कार्यक्रम में शामिल समाजसेवियों ने टीम इंडिया की जीत का भरोसा जताया और क्रांति गौड़ सहित सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की कामना की।

“आज पूरे देश की नजरें इस मैच पर हैं। हमने भगवान से प्रार्थना की है कि भारतीय टीम विश्व कप जीते और छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ का प्रदर्शन भी शानदार रहे। यह हवन-पूजन पूरी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए है।” — राजेंद्र अग्रवाल एवं अभिलाष मिश्रा, समाजसेवी मंदिर परिसर में जुटे लोगों ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भारतीय टीम की जीत के लिए जयकारे भी लगाए। इस आयोजन ने शहर में मैच को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया है। छतरपुर से सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal