मुख्यमंत्री ने अनुकम्पा नियुक्तियों में दी राहत, परिवारों को मिलेगा रोजगार

Tina Chouhan

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए राजकीय कर्मचारियों की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को राहत देने के उद्देश्य से अनुकम्पा नियुक्ति के 10 प्रकरणों में शिथिलता प्रदान की है। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से मृतक आश्रित परिवारों को संबल और रोजगार का अवसर मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने आवेदन प्रस्तुत करने में विलंब वाले 6 प्रकरणों में शिथिलता प्रदान करते हुए मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को सरकारी सेवा में नियुक्ति का अनुमोदन किया है। इसके अलावा न्यूनतम आयु सीमा के 2 तथा ऊपरी आयु सीमा के 1 प्रकरण में भी शिथिलता दी गई है।

इसके साथ ही आश्रित की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नजदीक स्थान पर पदस्थापन के लिए विभाग परिवर्तन के एक प्रकरण में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर विशेष छूट प्रदान की गई है।

Share This Article