चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की गई जान

Tina Chouhan

उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में रविवार देर रात हुए भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है। नेशनल हाईवे 35 में रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी की भीषण टक्कर से हादसा हुआ। शादी समारोह में जा रही बोलेरो गाड़ी की प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से टकराई। रोडवेज बस से भिड़ंत के बाद बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन मौत की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में चार मासूम बच्चों सहित सात की मौत हो गई।

बोलेरो गाड़ी में नौ लोग सवार थे, जिसमें सात की मौत बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल से प्रयागराज रिफर किया गया है। सभी मृतक जनपद चित्रकूट के रहने वाले थे और एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। यह भीषण हादसा कर्वी कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे 35 का है। खबर अपडेट हो रही है।

Share This Article