जोधपुर में हुए बस हादसे में 18 लोगों की मौत, मोदी ने जताया शोक

Tina Chouhan

जोधपुर। जोधपुर के निकट फलोदी जिले में रविवार देर शाम और रात में दो सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई। एक हादसा फलोदी के मतोड़ा थाना क्षेत्र के भारतमाला रोड पर और दूसरा चांपासर के पास हुआ। पहला हादसा शाम साढ़े छह बजे के आस-पास हुआ, जबकि दूसरा रात दस बजे के लगभग। हादसे में मरने वालों की पहचान जोधपुर के सूरसागर स्थित नैणची बाग के निवासियों के रूप में हुई है। दूसरे हादसे में मरने वाले झुंझुनूं के रहने वाले हैं।

मतोडा के पास टैंपो ट्रैवलर खड़े ट्रेलर में घुसा, 15 की मौत : थानाधिकारी अमानाराम ने बताया कि यहां बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा में टेंपो ट्रेवलर खड़े ट्रेलर में घुस गया। हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। टेंपो ट्रेवलर में सवार सभी लोग जोधपुर के सूरसागर से कोलायत में कपिल मुनि के आश्रम में दर्शन करने के लिए गए थे। लौटते समय मतोड़ा थाना क्षेत्र में हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रेवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सभी शवों को पहले ओसियां के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। बाद में रात तक जोधपुर भेजा गया। 2 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। काफी मशक्कत कर शवों को निकाला बाहर थानाधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद टेंपो ट्रेवलर में फंसे घायलों और शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ओवर टेक से हादसे की आशंका : थानाधिकारी के अनुसार हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि हादसा कैसे हुआ, मगर आशंका है कि यह दुर्घटना किसी गाड़ी को ओवर टेक करते समय हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भारत माला हाईवे पर साइड में लोगों ने छोटे ढाबे खोल रखे हैं। ट्रक ढाबे के आगे खड़ा था। पीछे से तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवलर अपनी लेन में चल रहा था। आगे चल रहे ट्रक से तीसरे लेन में से ओवरटेक कर रही थी। अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से ट्रेवलर टकरा गया।

मृतकों में इनकी हुई पहचानउर्मिला पत्नी रामसिंह, गीता पत्नी गोविंद सिंह, सज्जन पत्नी ओमप्रकाश, गुंजन पत्नी उमेश, लता पत्नी छंवरलाल, टीना पत्नी विनोद, दीनदयाल की पत्नी, दिनेश की पत्नी, सानिया पत्नी दिलीप, तारा पत्नी राजेंद्र एवं मधु पत्नी रविंद्र के रूप में की गई है। थानाधिकारी अमानाराम ने बताया कि कुछ मृतकों की पहचान की जा रही है। बस चालक की भी मृत्यु हो गई है। जोधपुर सूरसागर से 18 महिलाएं गई थी। कपिल मुनि आश्रम में कार्तिक स्नान के लिए गई महिलाओं ने अपना ग्रुप फोटो भी खिंचवाया था, जो कि रात में वायरल हुआ।

इसमें महिलाओं के साथ एक बच्ची भी नजर आ रही है। मोदी ने जताया दु:ख, अनुग्रह राशि की घोषणा कीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फलौदी में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, राजस्थान के फलौदी जिले में हुए हादसे में जान-माल की हानि से दु:खी हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।

Share This Article