बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान को तेज करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दरभंगा और मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने NDA के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला किया। योगी ने विपक्षी गठबंधन को ‘इंडी गठबंधन के तीन बंदर’ कहा और उनके शासनकाल को हिंसा, अपहरण और नरसंहार का समय बताया।
दरभंगा के केवटी में भाजपा प्रत्याशी मुरारी मोहन झा और मुजफ्फरपुर में एनडीए प्रत्याशी रंजन कुमार के समर्थन में आयोजित रैलियों में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि RJD और कांग्रेस की जोड़ी ने बिहार को अराजकता के दौर में धकेल दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इनके राज में राज्य की पहचान अपराध और भ्रष्टाचार से होती थी। योगी ने 1992 से 2005 के बीच के RJD शासन को याद करते हुए कहा, “यह वह समय था जब बिहार में 60 से अधिक जातीय नरसंहार और 30 हजार से ज्यादा अपहरण हुए थे।
कोई व्यापारी, डॉक्टर या उद्यमी सुरक्षित नहीं था। शाम छह बजे के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था।” उन्होंने कहा, “खानदानी लुटेरों ने खानदानी माफियाओं को जन्म दिया और आज वही लोग फिर से बिहार को उसी अंधेरे में ले जाना चाहते हैं। RJD शासन में बूथ चोरी, पुल चोरी और रोड चोरी ही उनका विकास मॉडल था।” योगी ने चारा घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय गरीबों को राशन नहीं मिलता था, लेकिन 900 करोड़ का चारा घोटाला कर दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि तब कोई भी आईएएस या आईपीएस अधिकारी बिहार में काम करने को तैयार नहीं था क्योंकि शासन-प्रशासन मजाक बन चुका था। योगी ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “गांधी जी के तीन बंदर थे जो बुरा न देखने, न सुनने और न बोलने का संदेश देते थे। लेकिन आज इंडी गठबंधन के तीन बंदर हैं- पप्पू, टप्पू और अप्पू।
पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।” उन्होंने कहा कि इन नेताओं को न प्रधानमंत्री मोदी का विकास दिखता है और न ही देश की प्रगति महसूस होती है। योगी ने एनडीए सरकार के कामों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, “जैसे अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना, वैसे ही सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर भी डबल इंजन की सरकार बना रही है।” उन्होंने राम-जानकी मार्ग, दरभंगा में एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड और लाख चूड़ी उद्योग को मिली नई पहचान का उल्लेख करते हुए कहा कि एनडीए का मतलब विकास, विरासत और विश्वास है। योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर मिथिला समेत देश के हर व्यक्ति को सम्मान दिया है। उन्होंने जनता से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।”


