जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवी का सोमवार देर शाम एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हें हाल ही में 29 अक्टूबर को घर में ही बेहोश हो जाने के कारण जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां जांच में उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उन्हें सीपीआर देकर रिवाइव किया गया, फिर आईसीयू में शिफ्ट। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें हाइपॉक्सिक यानी ब्रेन इंजरी भी थी और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं।
मेडिकल बोर्ड की गहन निगरानी और प्रयासों बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और सोमवार देर शाम उनका निधन हो गया। इंद्रा देवी की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 10.30 बजे अजमेर के रामनगर स्थित संत कंवरराम कॉलोनी स्थित निवास से पुष्कर रोड श्मशान स्थल के लिए रवाना होगी। इससे पूर्व उनकी पार्थिव देह को सोमवार को एसएमएस अस्पताल से देवनानी के सिविल लाइन स्थित निवास पर ले जाया गया। परिजन पार्थिव देह के साथ मंगलवार सुबह 6 बजे जयपुर से अजमेर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने अजमेर जाएंगे।


