जयपुर टाइगर फेस्टिवल 2025 का पोस्टर विमोचन

Tina Chouhan

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर टाइगर फेस्टिवल 2025 के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर फेस्टिवल के फाउंडर पैट्रन धीरेंद्र के.गोधा, अध्यक्ष संजय खवाड़, उपाध्यक्ष डॉ.सर्वेश अग्रवाल, सचिव आनंद अग्रवाल उपस्थित रहे। यह आयोजन 11 से 14 दिसंबर तक जवाहर कला केन्द्र में होगा। गोधा के अनुसार इस बार कार्यक्रम में सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के लगभग एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेकर बाघ एवं वन्यजीव संरक्षण से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता प्राप्त करेंगे।

संस्था के अध्यक्ष संजय खवाड़ ने बताया कि इस बार फेस्टिवल में 200 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे। टाइगर फोटोग्राफी के साथ इस वर्ष टाइगर पेंटिंग्स, वन्यजीव फोटोग्राफ्स और पोस्टल स्टैम्प्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

Share This Article