कानपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए ‘वन्दे मातरम्’ के विरोध को देशद्रोह करार दिया है। कानपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने सपा पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और घुसपैठियों के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव को घेरा। पाठक ने कहा कि ‘वन्दे मातरम्’ भारत का राष्ट्रीय गीत है और हर नागरिक को इसे गाकर गर्व होता है। उन्होंने सपा नेताओं द्वारा इसके विरोध को अनर्गल बयानबाजी बताया, जिसका मकसद केवल वोट बैंक की राजनीति करना है।
‘घुसपैठियों की पैरवी कर रहे अखिलेश’ डिप्टी सीएम ने मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटाने के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि बिहार में चुनाव आयोग की कार्रवाई से अखिलेश यादव घबरा गए हैं, क्योंकि जल्द ही यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश में भी शुरू होगी। “ये घुसपैठिए भारत-विरोधी ताकतें हैं जो प्रदेश के नागरिकों का हक छीन रहे हैं। इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
राज्य सरकार न केवल इनके नाम वोटर लिस्ट से हटाएगी बल्कि इन्हें ठिकाने पहुंचाने का काम भी करेगी।” — बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इन घुसपैठियों को प्रदेश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। पाठक ने अखिलेश यादव पर घुसपैठियों की वकालत करने का आरोप लगाते हुए उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी। बिहार चुनाव और भ्रष्टाचार पर भी बोले बिहार विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए बृजेश पाठक ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की प्रचंड बहुमत से जीत का विश्वास जताया।
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का मतदान ऐतिहासिक रहा, जिसमें समाज के हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं ने एनडीए के पक्ष में एकतरफा वोट किया है। इसके अलावा, एक मेयर से जुड़े भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पूरी पारदर्शिता से काम कर रही है। किसी भी शिकायत या गलती पर उचित जांच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पाठक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूपी और बिहार में मतदाता सूची संशोधन और चुनावी सरगर्मियों को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है।


