रूपवास में ज्वेलर पर बदमाशों ने की फायरिंग, राहगीर घायल

Tina Chouhan

रूपवास। शहर के बांके बिहारी कॉलोनी में बीती शाम 4 बदमाशों ने एक ज्वेलर के बैग लूटने के इरादे से फायर कर दिया। गोली लगने से राहगीर घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों की सूझबूझ से व्यापारी लुटने से बच गया। जानकारी के अनुसार रघुवंशी ज्वेलर्स के मालिक अमरनाथ रंजीत रघुवंशी के पुत्र धीरज कुमार, नौकर विष्णु ओझा के साथ चांदी सोने से भरे आभूषणों के बैग को लेकर दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे।

घर के निकट पहुंचते ही 4 बदमाश जैसे ही ज्वेलर्स का बेटा गली में घुसा तभी बदमाशों ने धीरज से बैग को छीनकर ले जाने लगे। लेकिन विनोद मंगल की दुकान पर लग रहे कर्मचारी ने बदमाशों से बैग छीन लिया। अपने को लोगों से घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे राहगीर अरुण कुमार पुत्र मनोज कुमार गोयल घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करा दी है। वही घायल युवक को उपचार के लिए सरकारी उपजिला अस्पताल ले जाया गया है।

Share This Article