दिल्ली लाल किले ब्लास्ट मामले में शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने कड़ी निंदा करते हुए इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे को देश में अशांति फैलाने की घृणित साजिश बताया और देश के युवाओं से ऐसी हर कोशिश को नाकाम करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि देश सभी नागरिकों को, चाहे वो किसी भी जाति, धर्म, समुदाय से क्यों ना हो, इस तरह की हिंसक घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए और इस प्रकार की घटनाओं को नाकाम करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए, ताकि कोई भी आतंकी हमारे देश की एकता और अखंडता पर प्रहार नहीं कर सके। हादसे के बाद शाही इमाम ने कहा कि मुस्लमान भी भारतीय हैं और वो भी कश्मीरियों, सिख भाईयों और अन्य समुदायों के साथ मिलकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़े हैं।
शाही इमाम ने इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से निष्पक्ष जांच हो और साथ ही इसके पीछे मौजूद अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।


