कोटा। कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित होने वाली प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा से शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय समान परीक्षा की तिथि टकरा गई। ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के गड़बड़ा जाने की आशंका के चलते शिक्षा निदेशालय ने समान परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत 22 नवम्बर को होने वाले हिन्दी सहित अन्य भाषाओं के पेपर अब 11 दिन बाद 2 दिसम्बर को आयोजित होगा। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 22 नवंबर को प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन विभिन्न जिलों में किया जाएगा।
भर्ती परीक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 22 नवंबर को हिंदी सहित विभिन्न विषयों की कक्षा 9 से 12 तक की होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर अब 2 दिसंबर को करवाने का निर्णय लिया है। पहले दिसंबर में थी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शिक्षक चेतराम मीणा ने कहा कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं पहले दिसंबर माह में प्रस्तावित थीं, लेकिन संशोधित शिविरा कैलेंडर में इन्हें नवम्बर में आगे बढ़ा दिया है। इस वजह से सम्मेलन और परीक्षा कार्यक्रम आपस में टकरा रहे हैं। संघ ने मांग की है कि सरकार स्थिति का संज्ञान लेकर शिक्षकों के हित में शीघ्र निर्णय ले।
शिक्षक समुदाय अब शिक्षा विभाग के निर्णय की प्रतीक्षा में है कि क्या सम्मेलन की तिथियों में संशोधन कर नई घोषणा की जाएगी या नहीं। निजी स्कूलों को 30 मिनट पहले मिलेंगे प्रश्न पत्र शिक्षा निदेशालय में 20 नवंबर से शुरू होने वाली अर्द्धपरीक्षा के आयोजन को लेकर राज्य के सभी संयुक्त निदेशक और जिला शिक्षाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रतिदिन की पारी के मुताबिक विषय वार एवं कक्षा वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले निजी स्कूलों को प्रश्न पत्र का वितरण किया जाएगा।
अब 2 दिसम्बर को होगा हिन्दी का पेपर प्रतियोगी परीक्षा से राज्य स्तरीय समान परीक्षा की तिथि में टकराव होने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधित समय सारणी की घोषित कर दी है। नई समय सारणी के अनुसार 22 नवंबर को दोनों पारियों में आयोजित होने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं अब 2 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। हिन्दी सहित 7 विषयों की परीक्षा जो पहले अलग अलग पारी में 22 नवम्बर को होनी थी। अब वे 2 दिसंबर को होगी। हालांकि, परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा से टकराया शिक्षक सम्मेलन शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह ने बताया कि परीक्षा करवाने वाली सरकारी एजेंसियों के बीच तालमेल का अभाव है। जहां एक ओर राज्य स्तरीय समान परीक्षा (अर्द्धवार्षिक परीक्षा) से प्लाटून कमांडर एग्जाम की तिथि टकरा गई वहीं, दूसरी ओर अर्द्धवार्षिक परीक्षा से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथियां भी टकरा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से घोषित नई परीक्षा तिथियों के चलते शिक्षक सम्मेलन की पूर्व निर्धारित तिथियों पर शिक्षकों की उपस्थिति संभव नहीं होगी।
शिविरा पंचांग के अनुसार राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 21 से 22 नवम्बर को प्रस्तावित है। लेकिन अब-शिविरा कैलेंडर में संशोधन के बाद अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं 20 नवम्बर से आयोजित की जानी तय की गई हैं। जारी टाइम टेबल के मुताबिक 21 और 22 नवम्बर को भी परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित है, साथ ही इन्हीं तिथियों पर कर्मचारी चयन बोर्ड की प्रतियोगी परीक्षाएं भी प्रस्तावित है। ऐसे में शिक्षक, परीक्षाएं करवाएंगे या सम्मेलन में उपस्थित होंगे, ऐसे में असमंजस बरकरार है।
राष्ट्रीय जंबूरी : इन विद्यार्थियों की बाद में होगी परीक्षा भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी 23 नवंबर से 29 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित की जाएगी। प्रदेशभर से इस जंबूरी में भाग लेने वाले स्काउट व गाइड अभ्यर्थियों की अर्द्ध वार्षिक व प्रायोगिक परीक्षाएं जंबूरी कार्यक्रम के बाद स्कूल स्तर पर ही ली जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
परीक्षा नियामक बोर्ड का हो गठन राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता रहता है, जिसके कारण स्कूलों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि में टकराव की स्थिति पैदा हो जाती है।
राज्य सरकार को टकराव रोकने के लिए राजस्थान परीक्षा नियामक बोर्ड का गठन करना चाहिए ताकि, प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की तिथि तय करने से पहले शिक्षा विभाग की परीक्षाओं की जानकारी हो सके, जिससे टकराव की स्थिति न हो।-मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा परीक्षा में ड्यूटी करेंगे तो सम्मेलन में कैसे उपस्थित होंगे शिक्षक राज्य स्तरीय समान परीक्षा कार्यक्रम के साथ शिक्षक सम्मेलन की तिथियों का टकराव होने से अधिकांश शिक्षक परीक्षा कार्य में व्यस्त रहेंगे। इस स्थिति में सम्मेलन की सफलता प्रभावित होगी। यदि, शिक्षक परीक्षा में ड्यूटी करेंगे तो शिक्षक सम्मेलन में कैसे उपस्थित होंगे।
विभाग को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथियां आगे बढ़ाकर नई तिथियों में घोषित की जानी चाहिए, जिससे परीक्षाओं के सफल संचालन के साथ राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो सके।-गजराज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक संघ रेसटा प्रतियोगी परीक्षा से राज्य स्तरीय समान परीक्षा के हिन्दी के पेपर की तिथि टकरा गई थी, जिसे निदेशालय द्वारा संशोधित कर दिया गया है। ऐसे में 22 नवम्बर को होने वाले हिन्दी का पेपर अब 2 दिसम्बर को होगा। जबकि, शेष पेपर यथावत रहेंगे। -रामचरण मीणा, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक कोटा


