अजीत कुमार ने विकसित भारत रोजगार योजना के लाभों पर दी जानकारी

Tina Chouhan

जयपुर। अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त अजीत कुमार ने बताया कि पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का उद्देश्य विकसित भारत में सभी लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए। यह योजना 2 साल तक लागू रहेगी। इस योजना में शामिल होने पर कम्पनियों के एम्प्लॉयर को 3 हजार रुपए तक राशि एम्प्लईज के हिसाब से हर महीने मिलेगी। अधिकतम 1 लाख रुपए वेतन तक यह योजना लागू है। सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने यह पहल की है।

योजना अभी तक राजस्थान में 35 हजार कम्पनियों में से 5 हजार कम्पनियों ने योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है और 22 हजार से ज्यादा सक्रिय एम्प्लॉयर हैं। योजना में अलग अलग फेज हैं जिसमें एम्प्लॉईज और एम्प्लॉयर दोनों को काफी फायदे दिए जा रहे हैं। ईपीएफओ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पुरानी कई प्रक्रियाओं को सुगम बनाया गया है। हमारी अपील है कि राजस्थान में शेष कम्पनियां भी योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि रोजगार की पहल को बढ़ाया जा सके।

Share This Article