महिला पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

Tina Chouhan

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई ने आज कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बुहाना, जिला झुंझुनूं में तैनात हेड कांस्टेबल नंबर 2549 संतोष को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एसीबी के महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता के अनुसार, एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी, उसके भाई और चाचा के विरुद्ध दर्ज एक आपसी विवाद के मामले में अनुसंधान कर रही हेड कांस्टेबल संतोष द्वारा नाम हटाने और गिरफ्तारी न करने की एवज में 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।

गोपनीय सत्यापन के दौरान आरोपिया द्वारा 10.11.2025 को 3,000 रुपये 14.11.2025 को 7,000 रुपये लेने की पुष्टि हुई। शिकायत के अनुसरण में 15.11.2025 को ट्रैप कार्रवाई आयोजित की गई, जिसमें आरोपिया ने परिवादी से 20,000 रुपये लेकर अपनी स्वेटर की दाहिनी जेब में रख लिए, जहां से रकम बरामद कर ली गई। मौके पर अग्रिम कार्रवाई जारी है। यह ट्रैप एसीबी जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में तथा एसीबी झुंझुनूं के उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान की टीम द्वारा संपादित की जा रही है।

वहीं, एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा प्रकरण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

Share This Article