राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ा, जयपुर में तापमान गिरा

Tina Chouhan

जयपुर। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में सर्दी का असर फिर से तेज कर दिया है। जयपुर सहित अधिकांश इलाकों में दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट आई है। शेखावाटी इलाके में सर्दी का असर ज्यादा है। बीती रात सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया वहीं सीकर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रहा। जयपुर में बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। यहां न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया।

शाम के साथ ही अब दिन में भी सर्दी का असर बढ़ गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार सीकर और टोंक जिले में रविवार को शीतलहर चलने की संभावना है।

Share This Article