सेंदड़ा। एसओजी जयपुर टीम ने आईओसीएल की पाइपलाइन से सुरंग बनाकर क्रूड ऑयल चोरी करने वाली गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी 50 हजार रुपए का इनामी है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। मामले में एसओजी पूर्वी की ओर से सरगना संदीप गुप्ता सहित 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसओजी विशाल बंसल के अनुसार इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड के अधिकारी द्वारा फरवरी 2024 में मामला दर्ज कराया गया था कि आईओसीएल की पाइप लाइन में अवैध सुरंग बनाकर क्रूड ऑयल चोरी की जा रही है। जांच में यह पूरी गैंग सामने आई। एसओजी टीम ने मामले में 50 हजार के ईनामी आरोपी आकाश जैन को भी दबोच लिया। आरोपी तेल चोरी के कई मामलों में वांछित था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
गैंग राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी पाइपलाइन से क्रूड चोरी की वारदातों में शामिल रही है।


