रेवदर में रविवार को राजस्थान पेंशनर्स समाज रेवदर शाखा और पारस हेल्थ उदयपुर के सहयोग से कंकुतारा पेंशन भवन, तहसील परिसर में एक विशेष निःशुल्क जोड़ रोग जागरूकता और जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का लाभ बड़ी संख्या में बुजुर्गों और स्थानीय नागरिकों ने उठाया। आयोजकों ने जानकारी दी कि आर.जी.एच.एस., टी.पी.ए., एच.ज़ेड.एल. आदि के माध्यम से सेवाएँ प्रदान की गईं।


