जयपुर। प्रदेश में सड़क ढांचा सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्य किए हैं। अब तक 24,976 करोड़ रुपए व्यय कर 36,140 किलोमीटर सड़कों का विकास पूरा किया जा चुका है। इससे प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवागमन और परिवहन सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसी क्रम में 28,600 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 14,816 करोड़ रुपए की लागत से 12,391 नए कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे दूरस्थ क्षेत्रों को भी बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा।
ग्रामीण विकास को मजबूत आधार देते हुए 1,564 गांवों और बसावटों को सड़कों से जोड़ा गया है, जिससे ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार तक पहुंच आसान हुई है। इसके साथ ही 3,543 किलोमीटर लंबाई की मिसिंग लिंक सड़कों के लिए 1,328 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे ग्रामीण परिवहन तंत्र और बेहतर होगा। राज्य सरकार ने 327 अटल प्रगति पथों के निर्माण के लिए भी 813 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इन पथों के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।


