राजस्थान में घूमर फेस्टिवल 2025 की तैयारियों का निरीक्षण

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान की लोक-संस्कृति, पारंपरिक कलाओं और जनभागीदारी आधारित सांस्कृतिक मॉडल को नई दिशा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से घूमर फेस्टिवल 2025 का आयोजन बुधवार को प्रदेश के सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउण्ड पर होगा। उपमुख्यमंत्री पर्यटन और कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को राज्य स्तरीय घूमर फेस्टिवल की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ ने बताया कि पर्यटन विभाग ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का दायरा बढ़ाया गया है। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर सातों संभागों में बुधवार शाम एक ही समय पर महोत्सव का शुभारंभ होगा। जयपुर और जोधपुर में 1500 से अधिक पंजीकरण प्राप्त होने पर इन दोनों शहरों को उच्च श्रेणी पुरस्कार श्रेणी में शामिल किया गया है। इन दोनों संभागों में बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट सिंक्रोनाइजिंग और बेस्ट कोरियोग्राफी श्रेणियों में कुल 2,34,000 के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वहीं पांच अन्य संभागों के लिए कुल 1,04,000 की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।

Share This Article