सोनभद्र खनन हादसे में मृतकों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी की मांग

Jaswant singh

सोनभद्र में हुए खनन हादसे के बाद आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवारों से मिले। 15 नवंबर को सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में भीषण खनन हादसा हुआ था, जिसमें सात मजदूरों ने अपनी जान गंवाई थी। चार दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसके बाद मलबे से सभी शव बरामद किए गए। इस हादसे में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों ने भी जान गंवाई थी। अजय राय ने इस हादसे पर दुख जताते हुए सरकार से 50 लाख मुआवजे और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

पीड़ित परिवारों ने अजय राय से अपना दर्द साझा किया। एक युवक की पत्नी ने कहा कि उसके लिए पूरी दुनिया उजड़ चुकी है और चार बच्चों को पालना चुनौती है। यह हादसा ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के करमसार गांव में हुआ था। 15 नवंबर को पहाड़ी के दरकने से यह भीषण हादसा हुआ, जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई। प्रशासन की ओर से चार दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया था।

अजय राय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हादसा सरकार की नाकामी का नतीजा है। मृतक की पत्नी ने बताया कि अधिकारियों ने 5 लाख की मदद दी, लेकिन आज तक शौचालय और राशन कार्ड नहीं मिला। सरकार की हर घर नल जल योजना भी उनके घर तक नहीं पहुंची है। वह अपने बच्चों का भविष्य कैसे संभालेंगी, यह उनके लिए एक बड़ा सवाल है।

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform