रीवा में 100% डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को प्रशासन की ओर से विशेष पुरस्कार

Jaswant singh

देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य चल रहा है, मध्य प्रदेश में भी यह प्रक्रिया जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिलों में इस कार्य पर निगरानी रखे हुए हैं। कलेक्टर्स ने बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। कुछ जिला निर्वाचन अधिकारी बीएलओ को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें तोहफे भी दे रहे हैं। रीवा जिले की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने एक नवाचार करते हुए अनोखी पहल की है।

उन्होंने एसआईआर कर रहे बीएलओ को प्रोत्साहित करने और उनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के उद्देश्य से कुछ सुविधाएं देने की घोषणा की है। ये सुविधाएं जिला प्रशासन की तरफ से मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि जो बीएलओ 100% डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करेगा, उसे प्रोत्साहन स्वरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आदेश में कहा गया है कि ये सभी सुविधाएं केवल प्रोत्साहन के रूप में प्रत्येक विधानसभा में प्रथम बीएलओ को 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने पर एक बार मिलेंगी।

परिवार के साथ मुफ्त मूवी टिकट, मुफ्त डिनर, बच्चों के लिए गेम जोन के फ्री टिकट, मुकुंदपुर सफारी चिड़ियाघर के लिए मुफ्त टिकट, और रीवा में थीम कार्निवल मेला के लिए परिवार के लिए फ्री टिकट शामिल हैं। आपको बता दें कि रीवा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। मतदाता के सत्यापन के लिए गणना पत्रक का शत-प्रतिशत वितरण कर दिया गया है। अब सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाकर उसे संकलित कर रहे हैं।

इन्हें संकलित करके बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा रहा है। अब तक 369663 गणना पत्रक डिजिटाइज किए जा चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि 19 नवम्बर को शाम 6 बजे तक मतदाताओं से 369663 गणना पत्रक प्राप्त कर इसे डिजिटाइज कर लिया गया है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक संकलित कर रहे हैं। अब तक विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 53267, मनगवां में 61754, रीवा में 59323, सेमरिया में 65841, सिरमौर में 65727 तथा विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 63751 गणना पत्रक डिजिटाइज किए जा चुके हैं।

गणना पत्रक भरवाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर के मुताबिक मतदाताओं से बड़ी संख्या में गणना पत्रक प्राप्त हो गए हैं। इन्हें डिजिटाइज करने के लिए पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक तथा अन्य तकनीकी कर्मचारी बीएलओ को लगातार सहयोग कर रहे हैं। सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में गणना पत्रक भरवाने और संकलित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिले भर में गणना पत्रक भरवाने के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं।

100% डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहन स्वरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform