जयपुर में बिजली चोरी के पांच मामलों में भारी जुर्माना

Tina Chouhan

जयपुर। विद्युत वितरण निगम की सतर्कता शाखा ने आमेर तहसील और खो-नागोरियान क्षेत्र में बिजली चोरी के पांच मामले पकड़े और इनमे 3 लाख 97 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आमेर तहसील के ग्राम चिमनपुरा में तीन कृषि परिसरों की सतर्कता जांच में पाया गया कि विद्युत मीटर बाईपास कर इनकमिंग सर्विस लाइन को सीधे आउटपुट से जोडकर विद्युत चोरी की जा रही थी, जिस पर तीन वीसीआर भरकर करीब एक लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इसी प्रकार खो-नागोरियान क्षेत्र के अली नगर में संचालित दो पीजी हॉस्टल की जांच की गई, जिनमें सर्विस लाइन में कट लगाकर तार जोडकर विद्युत चोरी की जा रही थी, जिस पर दो वीसीआर भरी गई और करीब 2 लाख 72 हजार का जुर्माना लगाया गया।

Share This Article