जयपुर रेंज में ‘ए’ श्रेणी की नाकाबन्दी के दौरान कार्रवाई

Tina Chouhan

जयपुर। रेंज में देर रात को अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ‘ए’ श्रेणी की नाकाबन्दी की गई। इस दौरान रेंज के 8 जिलों जयपुर ग्रामीण, अलवर, दौसा, भिवाड़ी, कोटपुतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, सीकर व झुंझुनूं में व्यापक स्तर पर वाहनों और संदिग्धों की जांच की गई। इस कार्रवाई की निगरानी महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज राहुल प्रकाश ने की। उन्होंने बताया कि समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को सख्ती से निर्देशित किया गया था कि वे नाकाबन्दी पाइंट्स पर सक्रियता और संवेदनशीलता से ड्यूटी निभाएं।

जांच के प्रमुख आंकड़े- नाकाबन्दी के कुल 148 पाइंट पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया।- 4043 चौपहिया वाहन तथा 3301 दुपहिया वाहन चैक किए गए।- नियम उल्लंघन करने वाले 406 वाहन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त किए गए।- 2 वाहन धारा 106 बीएनएस के तहत जब्त किए गए।- 14 संदिग्ध व्यक्ति धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किए गए।

Share This Article