बिहार चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी की। आम आदमी पार्टी की बिहार प्रदेश इकाई ने आज एक्स पोस्ट में यह जानकारी दी। आप के मुताबिक, बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से डॉ. मीरा सिंह, कुशेश्वर (दरभंगा) से योगी चौपाल, तरैया (सारण) से अमित कुमार सिंह, कस्बा (पूर्णिया) से भानु भारतीय, बेनीपट्टी (मधुबनी) से शुभदा यादव, फुलवारी (पटना) से अरुण कुमार रजक, बांकीपुर (पटना) से डॉ.

पंकज कुमार, किशनगंज (किशनगंज) से अशरफ आलम, परिहार (सीतामढ़ी) से अखिलेश नारायण ठाकुर, गोविंदगंज (मोतिहारी) से अशोक कुमार सिंह और बक्सर (बक्सर) से पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं।

Share This Article