बिहार : मुजफ्फरपुर से अगवा डॉक्टर का पुत्र सकुशल बरामद

Sabal SIngh Bhati
By
2 Min Read

मुज़फ्फरपुर, 18 मार्च ()। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से शुक्रवार की देर शाम अपहृत डॉक्टर एसपी सिंह के इकलौते पुत्र विवेक कुमार (26) को पुलिस ने भोजपुर जिले से सकुशल बरामद कर लिया।

विवेक का शुक्रवार की शाम स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने कांटी ओवरब्रिज के समीप एक निजी स्कूल के पास से अपहरण कर ले गए थे।

अपहरण की सूचना के बाद मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( एसएसपी) राकेश कुमार के निर्देश पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम ने तकनीक की मदद से जांच शुरू कर दी।

इस टीम ने घटना के 15 घंटे के भीतर अपहृत विवेक को बरामद कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विवेक का फिरौती के लिए अपहरण किया गया था जिसमें डॉक्टर के आसपास रहने वाले एक व्यक्ति भी शामिल था।

बताया जाता है कि अपहरण कर अपराधी मुजफ्फरपुर छपरा मार्ग होते हुए आरा लेकर निकल गए थे। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने कुछ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है। सभी अपराधी आरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

एसएसपी राकेश कुमार ने शनिवार को कहा कि डाक्टर के पुत्र की सकुशल बरामदगी हुई है पुलिस की टीम को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है पूरे मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

एमएनपी/

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article