आबू में बारिश का सिलसिला जारी, कई जिलों में अलर्ट

Tina Chouhan

जयपुर। प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से बारिश का दौर जारी है। इसके चलते बीते 24 घंटे में आबू में सबसे ज्यादा 250 एमएम बारिश हुई। वहीं आज भी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। इधर मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार द.प. राजस्थान के ऊपर बना अवदाब आज और तीव्र होकर गहरा अवदाब में तब्दील होकर द.पू. पाकिस्तान व आसपास के लगे राजस्थान, भुज क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम की ओर आगे बढ़ने व कमजोर होकर पुनः अवदाब में परिवर्तित होने की प्रबल संभावना है।

आज 8 सितंबर को जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 9 सितंबर को जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। द.प. राज. के कुछ भागों में पिछले 24 घंटे में भारी से कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है।

Share This Article