जयपुर/डीग। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए डीग के एसडीएम देवी सिंह और उसके रीडर मुकेश कुमार को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एडीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर धौलपुर इकाई ने यह कार्रवाई की। शिकायत में विवादित जमीन का रिसीवर आदेश कराने के लिए आरएएस उपखण्ड अधिकारी देवी सिंह के कहने पर उसके रीडर मुकेश कुमार ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। जब इसका सत्यापन किया गया, तो यह मांग बढ़कर डेढ़ लाख रुपए हो गई।
बातचीत के बाद सौदा 80 हजार रुपए में तय हुआ। एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि रीडर मुकेश कुमार की टेबल से बरामद की। इसके बाद एसीबी टीम ने एसडीएम देवी सिंह और रीडर मुकेश कुमार दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों के निवास पर भी तलाशी की कार्रवाई जारी थी।