जालोर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को जालोर जिले में बागोड़ा थाना के सहायक उप निरीक्षक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसने यह रिश्वत एक मामले में चालान नहीं करने एवं प्रकरण में मदद करने की एवज में ली थी।
ब्यूरो की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जालोर को शिकायत मिली कि एएसआई कल्याण सिंह परिवादी के रिश्तेदार के विरूद्ध प्रकरण मेंं दो व्यक्तियों का चालान नहीं करने और प्रकरण में मदद करने की एवज में 35 हजार रुपए पूर्व में ले चुका है, अब 65 हजार रुपए और रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है। इसपर शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को ट्रेप कार्रवाई की गई। जैसे ही एएसआई ने रिश्वत की राशि ली, तभी उसे पकड़ कर हिरासत में ले लिया गया।