जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने 8 साल से फरार ट्रक लूट मामले में 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद आरोपी जयपुर, गुरुग्राम, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिना मोबाइल के फरारी काट रहा था। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी इमरान शिकारपुर तावडू नूंह मेवात हरियाणा को दिल्ली के आरकेपुरम सैक्टर आठ से गिरफ्तार किया है। प्रकरण में आरोपी से गहन अनुसंधान जारी है।