कुंदनपुर। देवली क्षेत्र के आमली झाड़ गांव में शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने फिर पहुंचे और स्वयं मौजूद रहकर कमजोर गुणवत्ता की सामग्री से बनाए जा रहे निर्माण कार्य को बुलडोजर से तुड़वा दिया। ग्रामीणों मंत्री ने पहले तालाब पर बनाए गए घाट और बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त करवाया। इसके बाद स्कूल की छत पर पहुंचकर घटिया निर्माण को देखकर मशीन से खुदाई शुरू करवाई और पूरी छत को जमींदोज करने के निर्देश दिए। मंत्री के आदेश पर मौके पर ही बुलडोजर से कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि ग्राम आमली झाड़ में 3.91 करोड़ रुपए की लागत से 30 कमरों का दो मंजिला स्कूल भवन निर्माणाधीन है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत अधिकारियों से की थी। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने ऊर्जा मंत्री से शिकायत की। मंत्री नागर ने जांच करवाई तो पाया कि अधिकारियों ने गलत जानकारी दी थी। जिस छत को तोड़ने का दावा किया गया था, वह जस की तस थी।
वहीं अटल भूजल योजना के तहत 77 लाख रुपए की लागत से बनाए गए तालाब के घाटों और बाउंड्रीवॉल को भी मंत्री नागर ने तुड़वाया। निरीक्षण के दौरान जब मंत्री ने तालाब की पाल को पैर से खुरचा, तो सीमेंट की जगह डस्ट दिखाई दी। घटिया निर्माण देखकर नाराज मंत्री नागर ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। दोषी कंपनियों को करेंगे ब्लैकलिस्ट। मंत्री नागर ने कहा कि दोषी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और वसूली भी उन्हीं से की जाएगी। अभियंताओं और ठेकेदारों की मिलीभगत पर थर्ड पार्टी से टेस्टिंग कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार क्वालिटी कंट्रोल विंग को और मजबूत बना रही है ताकि तकनीकी स्तर पर निगरानी सख्ती से की जा सके। नागर ने कहा कि घटिया निर्माण पर बुलडोजर एक्शन आगे भी जारी रहेगा। इससे पहले भी डूंगरज्या गांव में सीसी सड़क उखाड़ने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


