जयपुर। बारिश के कारण जर्जर इमारतों के गिरने से सुभाष चौक में हुए दो बड़े हादसों के बाद नगर निगम जयपुर हेरिटेज प्रशासन ने 5 जर्जर इमारतों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया। इस दौरान जर्जर भवनों में रह रहे लोगों ने निगम हेरिटेज की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस और सतर्कता शाखा की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और जर्जर भवनों को खाली कराया गया। कार्रवाई के दौरान एक जर्जर पार्षद कार्यालय को भी सीज किया गया है।
जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि भवन मालिकों ने शपथ पत्र देकर 15 दिन में जर्जर हिस्से को ध्वस्त करने और शेष भवन की मरम्मत करने का आश्वासन दिया है। इन भवनों को सीज किया गया है। जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि मकान 1314, पार्षद कार्यालय के पास, अजायबघर का रास्ता किशनपोल बाजार एवं 545 जय लाल मुंशी का रास्ता चांदपोल को सीज किया गया। इसी प्रकार 551-552 जय लाल मुंशी का रास्ता चांदपोल, 626 जय लाल मुंशी का रास्ता चांदपोल एवं 749 चांदपोल बाजार में भी सीज किया गया।