जयपुर। जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र आदर्श कुमार ने इतिहास रचते हुए ‘चेग ग्लोबल स्टूडेंट पुरस्कार 2025’ जीत लिया है। वे यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने हैं, उन्हें 88 लाख रुपए की पुरस्कार राशि लंदन में आयोजित समारोह में प्रदान की गई। पुरस्कार विश्व स्तर पर नोबेल प्राइज फॉर स्टूडेंट्स कहलाता है और हर वर्ष शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक प्रभाव के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले युवा को दिया जाता है। इस वर्ष 148 देशों के 11 हजार से अधिक छात्रों में से आदर्श को यह सम्मान मिला।
आदर्श ने कहा कि यह सम्मान हर उस शिक्षक और छात्र का है, जिसने विश्वास किया कि परिवर्तन कहीं से भी शुरू हो सकता है। जेपीआईएस की चेयरपर्सन डॉ. जयश्री पेरीवाल ने इसे भारतीय शिक्षा की भावना की जीत बताया।