जयपुर। जिले में हो रही भारी बारिश के चलते जलभराव वाले स्थानों से प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला कलक्टर के निर्देश के बाद फसल खराबे का आकलन कराया जा रहा है और प्रभावितों में राशन किट एवं फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रभारी अधिकारियों की ओर से फील्ड में रहकर तत्काल सहायता पहुंचाने के साथ ही प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि वर्षा से हुए फसल खराबे का भी जायजा लिया जा रहा है।
राजस्व अधिकारियों की टीम गांव-गांव जाकर नुकसान का सर्वे कर रही है और रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत कर रही है, जिससे प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा जारी किया जा सके। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को लगातार सक्रिय रखा गया है जिससे सहायता मांगने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। किसी भी आपात स्थिति में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0141-2204475 और 0141-2204476 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने आमजन से भी अपील की है कि अनावश्यक रूप से जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं।


