जयपुर के अजय जैन ने टीवी और थिएटर में बनाई पहचान

2 Min Read

जयपुर। छोटे पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले जयपुर के युवा कलाकार अजय जैन इन दिनों धारावाहिक “प्रथाओं की ओढ़े चुनरी बिंदणी” में खलनायक ठाकुर काली सिंह के किरदार में धूम मचा रहे हैं। राजस्थानी परिवेश पर आधारित इस सीरियल में अजय की अदाकारी दर्शकों को खूब भा रही है और उनके अभिनय की चर्चा पूरे राजस्थान में हो रही है। सीरियल में ठाकुर कुंदन सिंह की मुख्य भूमिका जयपुर के ही कलाकार आकाश जग्गा निभा रहे हैं, जबकि गौरी शैलगांवकर ‘घेवर’ के रूप में नज़र आ रही हैं। वहीं, धारावाहिक की नेगेटिव भूमिका रमकुड़ी को अभिनेत्री मोनिका खन्ना निभा रही हैं। अजय जैन केवल छोटे पर्दे तक सीमित नहीं हैं।

वे पहले भी पाताल लोक सीज़न 2 में जयदीप अहलावत के साथ, सास बहु फ्लैमिंगो, क्रेश कोर्स, और अफवाह जैसी चर्चित वेब सीरीज़ व फिल्मों में काम कर चुके हैं। अजय ने बताया कि “एक कलाकार का संघर्ष कभी खत्म नहीं होता। पहले पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है और बाद में उस पहचान को कायम रखने के लिए।” जयपुर रंगमंच से जुड़े रहते हुए अजय पिछले 24 वर्षों से लगातार सक्रिय हैं। उनका जन्म 17 जून 1982 को जयपुर के पास बस्सी लालगढ़ में हुआ था। बचपन से ही टीवी देखने का शौक उन्हें अभिनय की ओर ले आया। आज अजय जैन राजस्थान ही नहीं बल्कि मुंबई के मंच पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं।

उनकी यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि सपनों को जुनून और संघर्ष से पूरा किया जा सकता है।

Share This Article