बेंगलुरु, 14 अप्रैल ()। दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2023 में काफी खराब शुरूआत हुई है और उसने अब तक अपने चारों मैच गंवा दिए हैं। शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले सहायक कोच अजित आगरकर ने स्वीकार किया कि टीम का भाग्य अब डेविड वार्नर एन्ड कंपनी के हाथों में है कि वे मैच न जीत पाने के क्रम को बदलें।
आगरकर ने कहा, इसे बदलना हमारे हाथों में है। हमें अपने अगले मैच में यह मौका मिला है। यदि हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं तो हम कुछ अंक हासिल कर सकते हैं। हम खिलाड़ियों की उनकी गलतियां दूर करने में मदद कर रहे हैं और जहाँ तक संभव हो सके उन्हें संगठित रखने का प्रयास कर रहे हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम 19.4 ओवर में 172 रन पर सिमट गयी। एनरिक नोत्र्जे और मुस्तफिजुर रहमान डेथ ओवरों में शानदार थे लेकिन टिम डेविड ने कैमरून ग्रीन के साथ मुम्बई को जीत दिला दी। दिल्ली की यह लगातार चौथी हार रही और वह तालिका में सबसे नीचे है।
आगरकर ने कहा, उम्मीद है कि हम जीत के करीब पहुँच रहे हैं। पिछले मैच में एक-दो गेंदें किसी भी तरफ जा सकती थीं। हम उतना अच्छा नहीं खेले जितना हम खेल सकते हैं। हम इस टीम के स्तर के बारे में जानते हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमारा निष्पादन अच्छा नहीं रहा है।
उन्होंने कहा, बेंगलुरु एक अच्छी टीम है। पिछली बार वे प्लेऑफ में पहुंचे थे लेकिन हमारा ध्यान इस बात पर रहेगा कि दिल्ली कैपिटल्स के रूप में हम क्या कर सकते हैं। हम जानते हैं कि हम किसी भी दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं और हम यही करने की कोशिश करेंगे।
आरआर