अजमेर में बस चढ़ने को लेकर परीक्षार्थियों और चालक में झगड़ा

Tina Chouhan

अजमेर। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली। परीक्षार्थी बस में पहले सीट पाने के लिए जो भी बस स्टैण्ड पर आती, उसके रुकने का इंतजार करने से पहले ही खिड़कियों से अंदर घुसते रहे। इस कारण कुचामन से आई बस में बैठने को लेकर परीक्षार्थियों और बस चालक के बीच हाथापाई हो गई। बस स्टैण्ड पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बस को वहीं पर स्थित अजमेर डिपो की कार्यशाला में ले जाकर वहां पर लाठियां भांजकर परीक्षार्थियों को नीचे उतारा।

सूत्रों के अनुसार, अजमेर-कुचामन की बस यात्रियों को लेकर स्टैण्ड पर आई। बस को देखते ही कई परीक्षार्थी उसमें चढ़ने लगे। वहां पर बस में पहले चढ़ने को लेकर सभी परीक्षार्थियों में धक्का-मुक्की होने लगी। बस के चालक ने परीक्षार्थियों को बस में चढ़ने से रोका और कहा कि यह बस अभी नहीं जाएगी, इसे पहले कार्यशाला में ले जाना है। उसकी बात सुनने के बजाय कई परीक्षार्थी उसे झूठ बोलने की बात कहकर उलझ गए। इसके बावजूद परीक्षार्थी नहीं माने तो चालक ने बस में से रॉड उठा ली और कई परीक्षार्थियों के साथ उसकी मारपीट हो गई।

इस दौरान वहां पर तैनात पुलिसकर्मी भी वहां आ गए और बस को वहीं पर स्थित अजमेर डिपो की कार्यशाला में ले गए और वहां पर परीक्षार्थियों को लाठियां भांजकर नीचे उतारा।

Share This Article