बिहार विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खेसारी लाल यादव के समर्थन में छपरा में प्रचार किया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार कभी भाजपा की प्राथमिकता नहीं रहा, यही पलायन का मुख्य कारण है। अखिलेश ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हर घर में सरकारी नौकरी क्यों नहीं हो सकती? अखिलेश ने कहा, “भाजपा का रोजगार कभी एजेंडा नहीं रहा। यही पलायन का कारण है। मैंने 14 हजार करोड़ में एक्सप्रेसवे बनवाया, तब भाजपा ने कहा असंभव है।
जब मैंने इसे बनवाया और आगे मंजूरी दी, तो वही एक्सप्रेसवे है जहां पीएम उतरे। क्या भाजपा ने ऐसा कोई हाईवे बनाया?” उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, तो पलायन की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। ‘महंगाई-बेरोजगारी के लिए भाजपा जिम्मेदार’ सपा प्रमुख ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के लिए भाजपा जिम्मेदार है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये मिलेंगे। अखिलेश ने चपरा में खेसारी लाल यादव, जो आरजेडी नेता और गायक-अभिनेता हैं, के पक्ष में जोरदार प्रचार किया।
मोकामा हत्याकांड पर भाजपा को घेरा पहले अखिलेश ने मोकामा हत्याकांड पर भाजपा को घेरा था। उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जैसे वीआईपी जेड+ सुरक्षा के साथ प्रचार कर रहे हों, वहां हत्या होना ‘जंगल राज’ या ‘मंगल राज’ का प्रमाण है। बिहार की जनता बदलाव, समृद्धि और तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए वोट देगी। युवा भविष्य और नौकरियों के लिए वोट करेंगे, जिन्होंने पलायन कराया उन्हें सबक सिखाएंगे।


