राजनीति में एक के बाद एक अभिनेताओं की एंट्री होती जा रही है। भोजपुरी के कई अभिनेता एक्टिंग के साथ राजनीति में भी अपने हुनर दिखा रहे हैं। फिर चाहे वह मनोज तिवारी हो या फिर रविकिशन। हाल ही में विधानसभा चुनाव में पवन सिंह ने बीजेपी का समर्थन किया है, वहीं खेसारी लाल यादव को लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने टिकट दिया है। पवन सिंह की पत्नी ज्योति भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।
अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भोजपुरी की अदाकार अक्षरा सिंह भी राजनीतिक दुनिया में कदम रखने वाली हैं, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि अक्षरा सिंह कौन सी पार्टी को समर्थन देंगी। वर्तमान में स्मृति ईरानी, कंगना रनौत भी बीजेपी के सपोर्ट में हैं, तो कई एक्ट्रेस अलग पार्टियों को अपना समर्थन दिए हुए हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा है और छठ महापर्व भी मनाया जा रहा है। एक इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने बताया कि वो हमेशा व्रत रखती हैं।
उन्होंने कहा कि इसके मायने को जिसने समझ लिया, वो इसे करने से कभी पीछे नहीं हटेगा। जब अक्षरा सिंह से पूछा गया कि क्या वो राजनीतिक दुनिया में कदम रखेंगी, तो उन्होंने साफ किया कि अभी तो नहीं, लेकिन बाद में ये फैसला ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई इंटरेस्ट नहीं है। अक्षरा ने जोर देते हुए कहा फिलहाल नहीं। इसका मतलब ये है कि वो आगे राजनीति में जाने का मन बना सकती हैं। अगर अक्षरा सिंह राजनीति में उतरतीं भी हैं, तो किस पार्टी को अपना समर्थन देंगी।
अक्षरा ने अपनी राजनीतिक राय साझा की और बताया कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में काम हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कह नहीं सकता कि नीतीश जी ने अच्छा काम नहीं किया। अक्षरा ने कहा कि प्रशांत किशोर मेरे मित्र हैं और मैं उनकी पार्टी जनसुराज का प्रचार करने जा रही हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन जी ने फोन कर कहा कि प्रचार करने आना है, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी से भी कॉल आया है।
अक्षरा से पूछे जाने पर कि किस पार्टी की विचारधारा आपको अच्छी लगती है, उन्होंने कहा कि मैं हर पार्टी का प्रचार करने जाऊंगी।


