जयपुर। आमागढ़ लेपर्ड सफारी में शनिवार की सुबह रोमांचक नजारा देखने को मिला, जब पर्यटकों ने एक ही फ्रेम में 3 खूबसूरत लेपर्ड को एक साथ देखा। जंगल की खामोशी में अचानक तीनों लेपर्ड के नजर आने से सैलानियों की सांसें थम सी गईं और रोमांच चरम पर पहुंच गया। रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटकों ने इस अद्भुत दृश्य को कैमरे में कैद करते हुए कहा कि इतनी शानदार साइटिंग पहले कभी नहीं देखी। आमागढ़ सफारी अब वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य का नया आकर्षण बनती जा रही है।


