टैंकर से पॉम ऑयल फैलने से एम्बुलेंस दुर्घटना में दो की मौत

Kheem Singh Bhati

अजमेर। किशनगढ़ के पुराना शहर स्थित धाभाई मोहल्ले के निवासी विट्ठलदास को हार्टअटैक आने के बाद उन्हें निजी अस्पताल की एम्बुलेंस से जयपुर ले जाते समय छीतरौली के नजदीक सड़क हादसे में उनकी पत्नी और एक अन्य रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार रात एनएच-48 पर बगरू थाना क्षेत्र के छीतरोली स्टैंड के पास हुआ। किशनगढ़ से मरीज लेकर जयपुर जा रही एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बगरू थाने के उप निरीक्षक शेरसिंह ने बताया कि देर रात बगरू से पहले एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें भरा पॉम ऑयल सड़क पर फैल गया। ऑयल से सड़क पर फिसलन बढ़ गई, इसी दौरान वहां से तेज गति से गुजर रही मार्बल सिटी अस्पताल किशनगढ़ की एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रोले से जा टकराई। इससे एम्बुलेंस में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही बगरू थाने के उप निरीक्षक शेरसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को 108 एम्बुलेंस व पुलिस वाहन से जयपुर के एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया, जबकि मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए। दुर्घटना थाने के हैड कांस्टेबल मोहन ने बताया कि हादसे में किशनगढ़ के पुराना शहर स्थित धाभाई मोहल्ले की दिनेशकुमारी (55) पत्नी विट्‌ठलदास और वीरमसिंह उर्फ विक्की (31) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में विट्‌ठलदास (63), उनका बेटा (31) और एम्बुलेंस का चालक सतीश (32) गंभीर रूप से घायल हुआ है।

परिजनों ने बताया कि धाभाई मोहल्ला निवासी विट्‌ठलदास को हार्ट अटैक आने के कारण उन्हें बीती रात किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल ले जाया गया था, वहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पॉम ऑयल फैलने के कारण कुछ समय तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और सड़क को साफ कर यातायात सामान्य कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr