राजसमंद के नाथद्वारा स्थित द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में आज महाविद्यालय के समाचार पत्र “द अंकुर सृजन समाचार” का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक विपुल कौशिक, कोऑर्डिनेटर किरण कौशिक, प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी, प्रबंधक किशोर व्यास सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। समाचार पत्र विमोचन के दौरान सभी वक्ताओं ने इस महत्व को बताया।