श्री महेश बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड, संजय कॉलोनी, भीलवाड़ा की 28वीं वार्षिक साधारण सभा संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र मून्दडा द्वारा की गई। संचालन मंत्री श्याम सुंदर समदानी द्वारा किया गया। आमंत्रित अतिथि श्यामलाल डाड़, छितर मल लढा, बीएल माहेश्वरी, जगदीश चेचानी।


