जयपुर। राजस्थान में 11 नवंबर को होने वाले बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्ष कांग्रेस के उम्मीदवारों सहित 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार, इस उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर तक 21 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे। कांग्रेस की ओर से प्रमोद जैन ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि भाजपा की ओर से मोरपाल सुमन ने नामांकन पत्र भरा है।
इसी तरह बीएचएएमआईजेपीवी के अभय दास जांगिड़, पीआरवीपीओआई के राजपाल सिंह शेखावत एवं आरटीओआरपी के योगेश कुमार शर्मा ने अपना नामांकन पत्र भरा। जांगिड़ और शर्मा ने निर्दलीय के रूप में भी अपना पर्चा भरा। इनके अलावा 14 प्रत्याशियों ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिनमें बंशीलाल, गुर्जर बिलाल खान, धर्मवीर, दिलदार, मंजून आलम, नरेश कुमार मीणा, नरोत्तम पारीक, नौशाद, पंकज कुमार, पुखराज सोनल, रामपाल, संतोष सुमन, सुनीता मीणा शामिल हैं। इनमें 16 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि तीन अनुसूचित जाति एवं दो अनुसूचित जनजाति के हैं।
नामांकन पत्रों की जांच 23 तथा 27 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बारे में पता चल पाएगा.


