कलाकारों ने जेकेके की अनियमितताओं के खिलाफ किया प्रदर्शन

Tina Chouhan

जयपुर। जवाहर कला केंद्र को लेकर बुधवार को कलाकारों का आक्रोश फूट पड़ा। विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकार संयुक्त रूप से सड़कों पर उतर आए और जेकेके प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कलाकारों का आरोप है कि जेकेके में भ्रष्टाचार, अवैध नियुक्तियां, पदोन्नति-क्रमोन्नति घोटाले और डेपुटेशन पर टिके कर्मचारियों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। विरोध के दौरान कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जेकेके का पुराना संविधान लागू करने और गर्वनिंग काउंसिल गठित करने जैसी मांग भी उठाई गई।

थिएटर आर्टिस्ट उज्जवल प्रकाश मिश्रा, अमित शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने आरोप लगाया कि जेकेके में भ्रष्टाचार और भेदभाव की शिकायतें बार-बार मुख्यमंत्री और मंत्रियों तक पहुंचाई गईं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कलाकारों ने मांग की कि जेकेके प्रशासन में बैठे अधिकारियों पर निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कलाकारों ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने जेएलएन मार्ग पर वीआईपी मूवमेंट का हवाला देते हुए प्रदर्शन से रोका। तब वे जेकेके के पीछे वाले प्रवेश द्वार पर एकत्र हुए और भ्रष्टाचार हटाओ, जेकेके को बचाओ, खाली वाउचर संस्कृति नहीं चलेगी..

जैसे नारे लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। कलाकारों ने ज्ञापन सौंपा है और उनकी मांगों को सक्षम स्तर पर भेजा जाएगा। पदोन्नति और क्रमोन्नति के मामलों में विभाग ने पहले ही जवाब दे दिया है। किसी भ्रष्टाचार या घोटाले का स्पष्ट मामला सामने नहीं आया है, फिर भी कलाकारों की समस्याओं पर गंभीरता से काम होगा।- अलका मीणा, अतिरिक्त महानिदेशक (जेकेके)

Share This Article