ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली प्रचलित एशेज सीरीज 21 नवंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला जीतने वाली टीम इस सीरीज में बढ़त बना लेगी और मजबूती से आगे बढ़ेगी। सबसे बड़ा सवाल है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी। चलिए जानते हैं पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया किस प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है।
वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने प्लेइंग इलेवन चुनी है। रिकी पोंटिंग की टीम में अनुभव के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं कि रिकी पोंटिंग ने इस बड़े मुकाबले के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। बल्लेबाजी में इन्हें चुना सबसे पहले ओपनिंग पर नजर डाली जाए तो रिकी पोंटिंग के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम को उस्मान ख्वाजा के साथ जैक वेदरल्ड को चुनना चाहिए।
उस्मान ख्वाजा लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करते हुए दिखाई देते रहे हैं, लेकिन जैक वेदरल्ड को चुनकर रिकी पोंटिंग ने सभी को हैरान किया है। दरअसल अब तक जैक ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में जैक वेदरल्ड ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में जगह मिली है। पिछले 77 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उनके नाम 5322 रन हैं। मिडिल आर्डर में इन खिलाड़ियों से मिलेगी मजबूती वहीं नंबर तीन के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे मजबूत खिलाड़ी को रिकी पोंटिंग ने चुना है।
नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन को चुना गया है। वह बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर स्मिथ को चुना गया है। रिकी पोंटिंग के मुताबिक स्टीव स्मिथ कप्तानी में परफेक्ट हैं। ट्रेविस हेड को नंबर पांच के लिए चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने छोटे फॉर्मेट में ओपनिंग की है, लेकिन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम उन्हें निचले क्रम में मौका देती है। हेड ने टेस्ट में अच्छे रन बनाए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।
गेंदबाजी में इन्हें मौका वहीं रिकी पोंटिंग ने फिनिशर के तौर पर छठे नंबर के लिए कैमरून ग्रीन पर दांव खेला है। उनके मुताबिक कैमरून ग्रीन बल्ले और गेंद दोनों से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा काम कर सकते हैं। नंबर 7 पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी टीम को परफेक्ट बनाते हैं। रिकी पोंटिंग ने बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा मजबूती दी है, जबकि गेंदबाजी में एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को चुना है मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डोगेट और नाथन लियोन को पोंटिंग ने जगह दी है।
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है: जैक वेदरल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डोगेट, स्कॉट बोलैंड


