भूसावर में एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

Tina Chouhan

भुसावर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भूमि विवाद के मामले में सहायता करने के बदले में परिवादी से 40 हजार की रिश्वत लेते हुए भरतपुर जिले के भुसावर थाने के सहायक उप निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी अमित सिंह ने बताया कि भुसावर क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद चल रहा था। इस मामले की जांच रिपोर्ट भुसावर एसडीएम द्वारा पुलिस से मांगी गई थी। इस संदर्भ में एएसआई उदय सिंह ने शिकायतकर्ता के पक्ष में जांच रिपोर्ट देने के लिए 60 हजार रुपए की मांग की।

जब शिकायतकर्ता ने इतनी राशि देने से मना किया, तो अंततः मामला 40 हजार रुपए पर तय हुआ। एएसआई ने राशि अपने गांव झामरी में लेने का निर्णय लिया। सोमवार को परिवादी ने आरोपी को रिश्वत की राशि सौंप दी, लेकिन एसीबी टीम की जानकारी लगते ही वह मौके से बाइक लेकर भाग निकला। हालांकि, ब्यूरो की टीम ने उसका पीछा कर लुधावई टोल प्लाजा पर उसे पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

Share This Article