कानोता थाने के एएसआई को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

Tina Chouhan

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी.जयपुर नगर प्रथम जयपुर ईकाई द्वारा आज कार्रवाई करते हुये पुलिस थाना कानोता, पुलिस आयुक्तालय जयपुर पूर्व में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बनेसिंह को परिवादी से 30,000 रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एएसआई बनेसिंह द्वारा परिवादी से थाने में दर्ज परिवाद पर विपक्षी पार्टी को पाबन्द कराने तथा विपक्षी पार्टी द्वारा परिवादी के खिलाफ दिये गये परिवाद को फाईल कराने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी।

शिकायत की पुष्टि उपरांत आनन्द शर्मा, उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय के सुपरविजन में तथा भूपेन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ए.सी.बी. जयपुर नगर प्रथम के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई। ट्रैप कार्रवाई के दौरान एएसआई बनेसिंह को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

Share This Article