जयपुर। विधानसभा में एक्स्ट्रा कैमरे के मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सदन में बोलते हुए विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यह सत्र जनता की समस्याओं को उठाने के लिए बुलाया गया है, लेकिन विपक्ष लगातार व्यवधान डालकर केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहता है। उन्होंने कहा, “विपक्ष की ताकत तब पता चलती है, जब वह जनता की आवाज बनकर उनके मुद्दे उठाता है। लेकिन वर्तमान में विपक्ष सिर्फ छपने के लिए हंगामा कर रहा है।
मेरी आवाज पहले भी किसी ने नहीं रोकी थी और न अब रोक पाएंगे।” मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान की जनता सब कुछ देख रही है। उन्होंने अतिवृष्टि का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रदेश में बाढ़ और बारिश से जब लोग संकट में थे, तब कांग्रेस के एक भी विधायक ने जनता के बीच जाकर उनके आंसू पोंछने का काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल तुष्टिकरण और दिखावे की राजनीति में लगा है, जबकि असली मुद्दों से भटक रहा है।
मुख्यमंत्री ने तल्ख अंदाज में कहा, “तुममें इतना दम नहीं कि मेरी आवाज को दबा सको। विपक्ष ने केवल सदन को बाधित करने का काम किया है। सस्ती लोकप्रियता के लिए हंगामा कर रहे हैं और जनता के साथ धोखा कर रहे हैं।” इस दौरान विपक्ष वेल में हंगामा करता रहा। नेता प्रतिपक्ष का माइक बंद होने पर कांग्रेस विधायकों ने स्पीकर के सामने हंगामा किया और अंततः सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। विपक्षी विधायकों का कहना था कि सरकार उनकी आवाज दबा रही है। विपक्ष के सदन के बहिष्कार के बाद भी मुख्यमंत्री बोलते रहे।