एटीएम से पैसे चुराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Tina Chouhan

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को एटीएम मशीन से पैसे चुराने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी, मास्टर चाबी, दो मोबाइल फोन और 13 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अक्षय मीणा उर्फ गुड्डू (19) ढिगावड़ा राजगढ़ अलवर, ईशु मीणा (19) ढिगावड़ा राजगढ़ अलवर, चित्रांश मीणा (21) पुराना रूपवास अलवर और राहुल मीणा (19) मालाखेड़ा अलवर शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर चोरी करने का तरीका सीखा।

गैंग का सरगना अक्षय मीणा उर्फ गुड्डू और उसका साथी ईशु एटीएम मशीनों की रेकी करते थे और उनकी लोकेशन व्हाट्सएप पर अन्य साथियों के साथ साझा करते थे। अक्षय मास्टर चाबी से मशीन का बॉक्स खोलकर पैसे निकालने की जगह पर मशीन के रंग की सनमाइका लगाता, जबकि अन्य साथी बाहर चौकसी रखते। इसके बाद सभी वहां से निकल जाते और जब ग्राहक पैसे निकालने आता, तो मशीन से पैसे निकलने के बाद भी रकम बाहर नहीं आती थी, जिससे आरोपी मौका पाकर बॉक्स में से शीट हटा कर पैसे निकाल लेते।

Share This Article