जैसलमेर में एटीएम चोरी की वारदात, लाखों की नकदी गायब

Kheem Singh Bhati

जैसलमेर। सीमावर्ती जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के नेहड़ाई गांव में शनिवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात बदमाशों ने यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम बूथ को निशाना बनाया और पूरी मशीन को उखाड़कर ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 5 से 10 लाख रुपए की नकदी मौजूद थी। जानकारी के अनुसार, यह वारदात शनिवार देर रात की है। बदमाश पहले एटीएम बूथ में घुसे और लोहे के गेट को तोड़ डाला।

इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन को रस्सियों या मजबूत चेन से एक वाहन से बांधा और पूरी मशीन को खींचकर उखाड़ लिया। कुछ ही मिनटों में बदमाश मशीन को वाहन में लादकर फरार हो गए। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने एटीएम बूथ का दरवाजा टूटा और अंदर मशीन गायब देखी, तो इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत ही मोहनगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई। एटीएम मशीन में 5 से 10 लाख रुपए तक की नकदी हो सकती है। सटीक राशि का पता बैंक द्वारा की जा रही कैश रीकंसीलेशन प्रक्रिया के बाद ही चल पाएगा।

पुलिस का मानना है कि इस वारदात में संगठित गिरोह शामिल है, जो पहले से इलाके की रेकी कर चुका था। घटना की सूचना मिलते ही मोहनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कराई है और रात में गुजरने वाले वाहनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस की कई टीमें चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं।

थाना अधिकारी ने बताया कि वारदात के तरीके से यह स्पष्ट होता है कि बदमाश तकनीकी रूप से प्रशिक्षित और संगठित गिरोह से हैं, जो एटीएम मशीनों को उखाड़ने की विशेष तकनीक जानते हैं। इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों और एटीएम बूथों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नेहड़ाई गांव जैसा सीमावर्ती और सुदूर क्षेत्र, जहां पुलिस गश्त सीमित है, वहां इस तरह की वारदात ने सुरक्षा ढांचे की खामियों को उजागर किया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एटीएम बूथ पर ना तो गार्ड तैनात था और ना ही कोई सुरक्षा अलार्म सक्रिय।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr