जयपुर। प्रदेश में ड्राइविंग ट्रायल अब दोबारा ऑटोमेटेड ट्रैकों पर होंगे। परिवहन विभाग ने इसके लिए नई तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में प्रदेश के 18 आरटीओ-डीटीओ कार्यालयों में ड्राइविंग ट्रैक ऑटोमेटिक किए जाएंगे। इसमें 10 आरटीओ और 8 डीटीओ कार्यालय शामिल होंगे। हालांकि जयपुर द्वितीय, अजमेर और पाली आरटीओ कार्यालय इस चरण में नहीं होंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में पहली बार 11 आरटीओ और 2 डीटीओ कार्यालयों में ऑटोमेटेड ट्रायल ट्रैक की शुरुआत हुई थी।
उस समय एक निजी कंपनी को संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन तीन वर्ष पूरे होने के बाद करार समाप्त हो गया। अब इन ट्रैकों का संचालन मारुति सुजुकी इंडिया करेगी। विभाग का मानना है कि इससे ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीकी रूप से अधिक मजबूत होगी।